एक कंपनी में नौकरी करनी वाली युवती को छिद्दरवाला और रुद्रप्रयाग में रेस्टोरेंट चलाने एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बना दिया इतना ही नहीं युवक ने युवती से 2 लाख रूपये भी हडप लिए, युवती ने शुक्रवार को पटेलनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराएगी।
सूचना के अनुसार, दून की एक युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। उसकी मुलाकात वर्ष 2012 में सुधाकर व्यास नाम के युवक से एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात बढ़ती गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर घर बसाने का वादा कर लिया।
इस बीच सुधाकर ने कहा कि उसके कारोबार में कुछ नुकसान हो गया है, उसे कुछ पैसों की जरूरत है। युवती ने उसे 50 हजार रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद व्यास के फिर पैसे मांगने पर युवती ने एक लाख रुपये और फिर 50 हजार रुपये और दे दिए। बाद में व्यास ने उसे भरोसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने उससे शादी के लिए मनाने की कोशिश की तो वह टालने लगा। कुछ दिन बाद युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। युवती के परिजनों ने व्यास के परिजनों से बात की। 2015 में परिजन इसके लिए तैयार हो गए। मगर, व्यास शादी को टालता रहा और युवती से दुष्कर्म करता रहा। एक माह पहले व्यास ने शादी से इनकार कर दिया और फोन नंबर बदल दिया।
कुछ दिन पहले किसी तरह युवती को उसका नंबर मिला तो आरोपी बात करने के बजाय धमकाने लगा। युवती ने जब पैसों की बात कही तो वह टाल-मटोल करने लगा। इसके बाद युवती ने पुलिस को शिकायत कर दी। इधर, इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी सुधाकर निवासी छिद्दरवाला को शुक्रवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।