डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। जी20 कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा विधायक बृजभूषण गैरोला से विधायक निधि से कबड्डी मैदान में कबड्डी मेट, डिजिटल पुस्तकालय एवं वाचनालय, छात्र संघ भवन के लिए ऑफिस टेबल और कुर्सिया, महाविद्यालय में 20 बैठने वाले बेंच, संगीत के उपकरण की मांग की गई। छात्र संघ अध्यक्ष राजकीरण शाह ने कहा महाविद्यालय के बाहर जो कैफेटेरिया बन रहा है वह महाविद्यालय को दे दिया जाए या फिर कैफेटेरिया को चारो तरफ से बाउंड्री कर दिया जाए। जिसे छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में कोई समस्या ना हो। विधायक बृजभूषण गैरोला ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाएगा।












