देहरादून। नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने सचिव समाज कल्याण को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति पोर्टल खुलवाने की मांग की है।
सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि देहरादून जिले के विभिन्न सैक्षणिक संस्थानों के छा़त्र-छात्राओं के आन लाइन छात्रवृत्ति फार्म नियमानुसार सबमिट नहीं हो पाए हैं। जिस कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं छात्रवृति से वंचित हो गए हैं। निवेदन किया गया है कि छात्रवृत्ति पोर्टल खुलवाकर छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिलवाया जाए। पत्र में एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान समेत कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।