थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर थराली शाखा के सदस्यों के सदस्यों ने भी दो घंटों तक कार्यबहिष्कार करते हुए सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की हैं। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर थराली शाखा ने प्रात:काल 8 से 10 बजे तक कार्यबहिष्कार किया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में आयोजित संघ की एक बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के नेता फार्मासिस्ट एमआर आर्य, गिरीश टम्टा, प्रकाश मंगाई, मदन गुंसाई, विजयलक्ष्मी गुंसाई, प्रशिक्षु चन्दर मोहन आदि ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा लंबे समय से विभाग का पुनर्गठन, एसीपी 10,16 एवं 26वर्ष किया जानें, उप केन्द्रो के लिए नए पदों का सृजन किए जाने,रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किए जाने, एवं पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने की मांग की हैं l वक्ताओं ने कहा कि तत्काल मांगों को पूरा नही किए जाने की स्थिति में एसोसिएशन को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा।










