
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सरकारी सस्ता गल्ला बिक्रेता एसोसिएशन थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के बिक्रेताओ ने मानदेय व राशन ढुलाई भाडा के भुगतान की मांगों को लेकर यहां खाद्यान्न गोदाम में प्रर्दशन किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंच कर उपजिलाअधिकारी थराली के माध्यम से जिलधिकारी को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें मांगे न मानने जाने तक एक सितम्बर से सरकारी राशन नही उठाने का एलान किया।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के सस्ता गल्ला विक्रेता बुधवार की सुबह से ही तहसील मुख्यालय थराली में जमा होने लगें। दोपहर करीब 11बजे विक्रेताओं ने यहां सरकारी सस्ता गल्ला गोदाम के कार्यालय पर जमकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। इसके बाद विक्रेता जुलूस की शक्ल से केदाबगड़ से तहसील कार्यालय राड़ीबगड़ तक पहुंचा। जहां पर पहले मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम थराली सुधीर कुमार को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को संबोधित इस ज्ञापन में कहा गया हैं कि लंबे समय से सरकारी विक्रेता मासिक रूप से मानदेय दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं। किंतु इस पर ध्यान नही दिया गया हैं।
बिक्रेताओ ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो आगे आंदोलन उग्र किया जायेगा और सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि वे जन सेवा कर रहे हैं सरकार उन्हें मानदेय दे गल्ला विक्रेता ने कहा कि लगातार सरकारी राशन को अपने किराया भाड़ा देकर गोदाम से उठाकर उपभोक्ताओं को बांट रहे हैं लेकिन विगत आठ वर्षो से अभी उन्हें इस राशन का ढूलान नहीं मिला है।
कोविड काल में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री खाधान योजना की राशन भी अपने किराये भाड़े में गोदाम से उठाकर उपभोक्ताओं को बांटी है लेकिन उसका किराया भाड़ा भी उन्हें आज तक नहीं मिला है। जब तक सरकार द्वारा उन्हें पूरी राशन का ढूलान नहीं दिया जाता और मानदेय देने की घोषणा नहीं की जाती तब तक वे सरकारी राशन गोदाम से नहीं उठायेंगे इस बावत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी और क्षेत्रीय खाधान निरीक्षक को पत्र भी भेजा है। ज्ञापन देने वालों मे थराली अध्यक्ष धनराज रावत, मदन सिंह देवाल, दर्शन सिंह, प्रताप सिंह, हरपाल सिंह, खुशहाल सिंह, कुंवर सिंह रौथाण, प्रदीप थनेडा, कुंवर सिंह, जसपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामप्रशाद आदि थे।











