हरेला के अवसर पर जनकल्याण लोक सेवा समिति गौचर चमोली द्वारा नगर क्षेत्र गौचर के क्षेत्रपाल रावल देवता के प्रांगण एव गौचर खेल मैदान मै बृक्षारोपण फूलों के पौधारोपण रोपण किया गया साथ ही साथ सभी ने इस पौधों की देखभाल की सपथ ली कार्यक्रम मै जनकल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ,सचिव सुबेदार कुशाल सिह नेगी,सास्कृतिक विंग के अध्यक्ष शिवचरण सिह बिष्ट,महिला विंग की अध्यक्ष बीना देबी,मीडिया प्रभारी गोबिन्द बिष्ट,गोपाल दत्त थपलियाल ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश सती,कल्पेश्वर देबी, कुमारी दमयन्ती,पूर्व रेंज अधिकारी शतीश शैली,मंजू देबी सुमन रावत,इन्दू पंवार,संगीता देबी,भरत नेगी ,आदि उपस्थित थे