फोटो- न्याय पंचायत हेलंग व द्वींग-तपौण के प्रतिनिधि समर्पण निधि ब्लाक कोषाध्यक्ष को सौंपते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्र्रम निरंतर जारी है। न्याय पंचायत हेलंग व द्वींग तपौण ने 98320 रूपए की धनराशि जमा की।
सीमांत प्रखंड जोशीमठ में श्री राम मदिर निमार्ण के लिए समर्पण निधि एकत्रीकरण का कार्य निरंतर जारी है। अलग-अलग टोलियाॅ गाॅवों व नगरांे में घर-घर पहंुचकर श्री राम मंदिर के लिए आम जनमानस से समर्पण निधि एकत्र कर रहे है।ं इसी क्रम मे जोशीमठ विकास खंड के न्याय पंचायत हेलंग व न्याय पंचायत द्वींग-तपौण ने अब तक एकत्रित हुई धनराशि को ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष भगत सिंह राणा के सुपुर्द की।
श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान प्रमुख रघुबीर सिंह नेगी द्वारा न्याय ंपचायत हेलंग-उर्गम क्षेत्र से एकत्र की गई समर्पण राशि 64320रूपये तथा न्याय पंचायत द्वींग-तपौण से एकत्र हुई समर्पण राशि 34हजार रूपये को जमा किया। इस दौरान ब्लाक समपर्ण निधि अभियान के उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद हटवाल, सरस्वती शिशु मंदिर उर्गम के प्रधानाचार्य देव सिंह फरस्वांण, के अलावा बचन सिंह रावत, कल्पी देवी नेगी , बलबीर सिंह नेगी, मनोज पंवार, डब्बल सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह, हर्षबर्धन सिंह,मातबर सिंह, कलम सिंह, प्रेम सिंह, तथा न्याय पंचायत स्तर पर समपर्ण निधि अभियान के कोषाध्यक्ष हीरा सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ व अन्य न्याय पंचायतों मे भी विगत 16जनवरी से समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम ंिनरतर जारी हैं। रामभक्तों की टोली नगर व गाॅव के घरों मे पंहुचकर भगवान श्री राम के भब्य मंदिर निर्माण मे सहयोग की अपील कर रहे हैं और भक्तजन भी मुक्त हस्त से स्वेच्छानुसार भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण मे समपर्ण कर मंदिर निर्माण मे सहयोग के साक्षी बन रहे है।