
फोटो- नवनियुक्त सदस्यगण गोविन्द सिंह पंवार व आशुतोष डिमरी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। देवस्थानम बोर्ड में विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बदरीनाथ से जुडे हकहकूक धारी समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ ंिसह रावत का आभार जताया।
चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड का विस्तार करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति अनन्त अंबानी के अलावा चारों धामों से जुडे तीर्थ पुरोहित ंएंव हकहकूक धारी समाज से जिन पाॅच लोगांे को बतौर सदस्य नामित किया है उनमे श्री बदरीनाथ धाम से जुडे हकहकूक धारी समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों डिमरी समाज से आशुतोष डिमरी एंव हकहकूकधारी थोक से गोविन्द सिंह पंवार को शामिल किया गया है।
श्री बदरीनाथ धाम की पौराणिक धार्मिक परंपरा व मान्यताअेा पर गहरी समझ रखने वाले दोनों व्यक्तियों के बतौर सदस्य नामित किए जाने पर हकहकूक धारी समाज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनसे धामों की पौराणिक मान्यताओं व हकहकूकों को अक्षुण्ण रखे जाने की अपेक्षा की है। नव मनोयन पर खुशी जाहिर करने व प्रदेश सरकार का आभार जताने वालों मे डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी’’राकुडि’’ सुरेश डिमरी, विनोद डिमरी पांडुकेेश्वर के , मेहत्ता थोक के अध्यक्ष रमेश मेहत्ता, कमदी थोक के अध्यक्ष जगदीश पंवार, भंडारी थोक के अध्यक्ष कुन्दन ंिसंह भंण्डारी, जोशीमठ के रैंकवाल पंचायत के अध्यक्ष भागवत ंिसहं पंवार व माल्या पंचायत टंगणी के अध्यक्ष प्रदीप भटट, पंच माना के प्रधान पीताम्बर मोल्फा आदि शामिल हैं।









