थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के बड़े व्यापार संघों में सुमार देवाल व्यापार संघ के चुनावों में इस बार घमासान होने के आसार बनने लगे हैं।कई दौर की व्यापारियों की बैठक होने के बावजूद अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर आम सहमति नही होने के बाद बकायदा जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई चमोली ने चुनावों की विधिवत घोषणा करते हुए 1 अक्टूबर को मतदान की तिथि तय की है।
बताया जा रहा है कि विकासखंड मुख्यालय देवाल के उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव 5 वर्ष पूर्व हुआ था। पिछले कुछ महीनों से कई व्यापारियों के द्वारा नई इकाई के गठन की जिला इकाई से गठन की मांग की जा रही थी। जिस पर उद्योग मंडल की जिला इकाई ने पिछले महीने सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों के चुनाव की कवायद की थी। किंतु अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर सर्वसम्मति नही बन पाने एवं एक ही पद के कई दावेदारों के सामने आने के बाद एक मात्र विकल्प चुनाव ही शेष रह गया था। जिसके तहत जिला इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवालए संयुक्त महामंत्री राकेश चंद्र मैठाणी एवं जिला महामंत्री कुलदीप सिंह बर्मा ने यहां पर विधिवत चुनाव करवाने की घोषणा करते हुए निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने के लिए जिला संयुक्त मंत्री गुलाब सिंह रावत को चुनाव प्रर्यवेक्षक एवं जिला संगठन मंत्री अनिल नेगी को चुनाव प्रभारी बनाया गया हैं।
इसके तहत बकायदा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव प्रर्यवेक्षक गुलाब सिंह रावत एवं चुनाव प्रभारी अनिल नेगी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत आज बुधवार से 24 सितंबर तक नामांकन पत्र की बिक्री एवं नामांकन किया जाएगाए 26 तक नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी होगी। एवं 1 अक्टूबर को मतदान के बाद उसी दिन मतों की गिनती के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन के एलान के बाद माना जा रहा हैं कि इस बार देवाल व्यापार संघ के लिए घमासान हो सकता हैं। अकेले अध्यक्ष के पद के लिए कई उम्मीदवारों ने ताल ठोकी हैं। मतपत्रों की बिक्री के पहले ही अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र खरीदे है, जबकि महा सचिव के पद के लिए कोई भी आवेदन पत्र नही खरीदा गया हैं।









