

फोटो——
01-कल्पेश्वर धाम मे प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत।
02- पंडित मोहन प्रसाद शास्त्री की गौशाला का निरीक्षण करते हुए ।
03- स्वास्थ्य केन्द्र उर्मम का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उर्गम पंहुचे जनपद चमोली के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री डा0धन सिंह रावत ने पंच केदारांे में एक कल्पेश्वर महादेव मंदिर के पैदल मार्ग को चैडीकरण व रैन सेल्टर निर्माण किए जाने का आश्वासन देते हए कार्यदायी संस्था को तत्काल एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीाणों ने अनेक समस्याओं से युक्त ज्ञापन सौंपते हुए उनके निराकरण की मांग की।
कोरोना काल मंे लोगांे के बीच पहंुचे प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने पंच बदरी व पंच केदारांे की भूमि उर्गम मे भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शन पूजन कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। इस दौरान कल्पधाम के पंडित मोहन प्रसाद शास्त्री ने प्रभारी मंत्री का पूजन कार्य संपादित किया। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत देवग्राम, उर्गम व ल्यारी-थैंणा मे के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देष दिए।
प्रभारी मंत्री ने उर्गम-कल्पेश्वर तक सडक संपर्क मार्ग बन जाने के बाद पंच केदारो मे एक भगवान कल्पनाथ के दर्शनो के लिए पंहचुने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को कोई दिक्कते ना हो इसके लिए कल्पेश्वर सडक मार्ग से मंदिर तक के पैदल मार्ग का चैडीकरण व पैदल पथ पर रैन सेल्टर निर्माण का आश्वासन देते हुए मौके से कार्यदाीय विभागो को यथाशीध्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को मास्क वितरित भी किए।
इस दौरान देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र रावत ने प्र्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपते हुए वर्ष 2013 की आपदा मे ग्राम पंचायत देवग्राम के देवग्राम, गीरा व बाॅसा मे लगातार भू धसाव के कारण आवासीय मकानो पर दरारे आ रही है,यथाशीध्र क्षेत्र का सर्वेक्षण कर प्रभावितो का अन्यत्र विस्थापित कराने,आपदा के कारण कल्पगंगा व नोट गधेरे से कृषि भूमि का कटाव हुआ है और तब सिचांई विभाग ने इसके संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार की थी जिसकी आज तक भी वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी, तत्काल वित्तीय स्वीकृत दिलाने, हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के किमी0 दो से किमी0दस तक चैडीकरण व डामरीकरण कराने,प्रकृति पर्यटन को बढावा देने के लिए उर्गम घाटी के देवग्राम से वंशीनारायण तक रोप-वे का निर्माण कराने, देवग्राम मे साधान सहकारी समिमि के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन को ग्राम पंचायत देवग्राम को हस्तान्तरित कराने, तथा कल्पेश्वर धाम की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर विकसित कराने की मंाग की गई है। ईकेा पर्यटन विकास समिति उर्गम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने उर्गम मे सहकारी बैक की शाखा खोलेन तथा आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का स्थाई ट्रीटमेन्ट कराने की मांग की। उर्गम की प्रधान मिंकल देवी ने भी अनेक समस्याओ की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ठ करते हुए उनके निराकरण का आग्रह किया।
प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष व ल्यारी-थैणां के प्रधान अनूप नेगी ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि उर्गम घाटी की नौ ग्राम पंचायतो एक मात्र प्र्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम की वर्तमान स्थिति बेहद चिन्ताजनक है, इतने बडे क्षेत्र की आबादी को देखते हुए यहाॅ चिकित्सको की तैनाती की जाय ताकि गरीब ग्रामीणो को जोशीमठ व गोपेश्वर पर निर्भर ना रहना पडे। ज्ञापन मे एनआरएचएम द्वारा उर्गम के लिए स्वीकृत एंबुलेंस की उर्गम मे ही तैनाती की जाने तथा हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के ट्रीटमेन्ट के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाए जाने की मंाग की।
उर्गम घाटी भ्रमण के दौरान भाजपा पदाधिकारियो के अलावा जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, भर्की के प्रधान दुलब सिंह रावत, रघुबीर सिंह नेगी, सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल, दरबान ंिसह नेगी, मोहन प्रसाद शास्त्री व पंडित विजय सेमवाल आदि ग्रामीण मौजद रहे।












