गैरसैंण। जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में गैरसैंण रामलीला मैदान में 18वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा।
अनशनकारियों ने भविष्य की रणनीति तय करने के लिए आस पास के गांवों पटौडी, ग्वाड़ मल्ला, डांगीधार, सलियाणा, तल्ला ग्वाड़ का भ्रमण किया और महिला मंगलदलों से सम्पर्क स्थापित कर जिला विकास प्राधिकरण से आम जनता को होने वाले नुकशान के बारे में बताया। तथा आने वाले निकट भविष्य में एक सम्मेलन करने पर विचार किया गया।
इस दौरान आंदोलन के अगुवाई कर रहे व्यापार संघ गैरसैंण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, बृज मोहन राज, विक्रम सिंह, विरेंद्र कुमार, महावीर पुंडीर, नवीन पांडे, सभासद जगदीश ढौंडियाल, राकेश शाह, बलवीर रावत, नंदन सिंह नेगी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।












