फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 41वें दिन भी धरने पर डटे रहे सीमांतवासी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर चल रहा आंदेालन 41वें दिन मंे प्रवेश कर गया ।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना चार धाम आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से होते ही पूर्ववत निर्मित किए जाने की मांग को लेकर सीमांत नगर वासियों का आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित गुलाबकोटी-पैनी वैण्ड तक की सर्वे की रिर्पोट आने तक जारी रखने पर सहमति बनी है।
जुलूस/प्रदर्शन व धरने के 41वें दिवस कांग्रेस नेता मीना डिमरी, बसपा की महिला सैल की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, मालती मावडी, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण ,कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकेाष्ठ के प्रदेश महामंत्री , सभासद समीर डिमरी, गौरव नंबूरी, यशपाल डुगरियाल, ब्यापार संघ के महामंत्री जयप्रकाश भटट, करन रावत, रजनीश पवंार,संतोष पंवार,। संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी,रघुबीर भ्ंाडारी, हरेन्द्र राणा, ओमप्रकाश डोभाल, व उका्रंद के संरक्षक राकेश सती सहित अनेक लोग मौजूद रहे।