-आल वैदर रोड को लेकर 61वें दिन भी धरना जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ से ही हो इसकों लेकर सीमांत नगर जोशीमठ मंे आंदोलन जारी है। आंदोलन के 61वें दिवस भी बडी संख्या मे लोग धरने मे शामिल हुए।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी चारधाम आल वैदर रोड परियोजना का निर्माण राज्य के चारो धामो मे जारी है। लेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ यात्रा के मुख्य पडाव आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली ज्योर्तिमठ-जोशीमठ को इस परियोजना से कट आफॅ करने की एक साजिश शुरू की गई। जिसकी भनक लगते ही सीामान्तवासी अपने अस्तित्व को लेकर आंदोलन मे कूद गए। केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री व मुख्य मंत्री से भेंट करने के बाद भी किसी स्तर से कोई ठोस आश्वासन नही मिल सका। जिसके चलते बीती 02सितबंर से शुरू हुआ धरना/प्रदर्शन लगातार जारी है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे जारी आंदेालन व धरने के 61वें दिवस पालिका सभासदगण आरती उनियाल, समीर डिमरी, अमित सती, व गौरव नंबूरी के अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,, महिला कांगे्रस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, अनिता चैहान,मालती मावडी, फकीरा ंिसंह दौडियाल,संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी,सुरेन्द्र सिंह राणा , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भुज्वांण , पूर्व एसडीओ डीआर मिश्रा, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण ,महिमा नंद उनियाल, बलवंत सिंह रावत,कांग्रेस नेता विक्रम भुज्वाण ,,पूर्व सभासद मुकेश कुमार,गणेश डिमरी,हरेन्द्र राणा, रजनीश पवांर, व गुडडू विलंगवाल सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।











