रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट
थराली। अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के बैनर तले थराली विकासखंड के पिछले तीन दिनों से आंदोलित हैं। जिसके तहत उन्होंने अपनी दुकानें बंद रख कर सरकारी राशन का गोदाम से उठान एवं वितरण नही किया। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि दुकानें बंद रखना सांकेतिक था।कल से वे विधिवत राशन का उठान एवं वितरण करेंगे। किंतु उनकी मांगे नही माने जाने पर संगठन को उग्रआंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
पूर्व तय कार्यक्रम के तहत विक्रेताओं ने मंगलवार से बहिष्कार कर दिया था।जिसका तीसरे दिन गुरुवार को बहिष्कार समाप्त कर दिया गया।इस दौरान विक्रेताओं ने सरकारी राशन का उठान एवं वितरण नही किया। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इस दौरान विक्रेताओं ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना भी दिया।तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार को समाप्त करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पंत एवं थराली तहसील अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगें विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने, एक निश्चित समयावधि के दौरान ढुलान,भाड़े का भुगतान किए जाने, पिछला रूके भुगतान को तत्काल दिए जाने,पहाड़ी क्षेत्रों में बायोमैट्रिक व्यवस्था को समाप्त किए जाने आदि मांगें प्रमुखता से सम्लित हैं।
दिनेश चंद जोशी, कुंदन सिंह रावत,हरपाल सिंह, मोहन सिंह, खिलाफ राणा, दीवान राम,प्रलाहत,भगवत सिंह,कांति जोशी,कल्या राम,दिनेश देवराड़ी, हरिश पंत,जसपाल खत्री, दिवाकर मिश्रा, दयाल सिंह भंडारी,भूपेंद्र सिंह रावत, सहित कई अन्य विक्रेताओं ने विचार व्यक्त किए।