फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 60वें दिवस भी धरना जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर शुरू हुए आंदोलन व धरना/प्रदर्शन को दो माह पूरे हुए। सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों ने आंदोलन का समर्थन किया।
आल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ नगर से होते हुए ही निर्मित किए जाने की मांग को लेकर सीमांतवासियों का आंदोलन 60वें दिन भी जारी रहा। 60वें दिवस सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों ने भी धरना स्थल तहसील प्रांगण मे पंहुचकर धरने का समर्थन किया।
60वें दिवस धरने मे सरीक होने वालों मे पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आनंद लाल साह, पूर्व उपखंड अधिकारी दाताराम मिश्रा,, सेनि सूबेदार अब्बल सिंह कोटियाल, सेनि हवलदार सुरेन्द सिंह नेगी, पूर्व सैनिक विक्रम सिह भुज्वांण, पूर्व ईओ भगवती प्रसाद कपरूवाण ,के अलावा बसपा महिला सैल की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, कांगेस नेत्री मीना डिमरी, मालती मावडी,तारेन्द्र मर्तोलिया, रणजी सिंह, उक्रंाद जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साह,संजय भटट, विमला देवी, सभासद प्रदीप भटट व गौरव नंबूरी, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनीश पंवार, उक्रांद नेता दिनेश पोखरियाल, भाजपा नेता लालमणी सेमवाल, करन सिह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कमल रतूडी, पुष्कर लाल, पूर्व सभासद मुकेश कुमार, भाजपा आईटी सैल के जिला संयोजक कुलदीप कठैत, अभिषेक कनियाल सहित अनेक लोग प्रमुख है।