डीडीहाट। डीडीहाट जिला बनाओ आंदोलन के 55वें दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डीडीहाट पहुंचे। इस मलेनाथ की भूमि पर एक बड़े जन समूह को संबोधित करते हुए श्री रावत ने भाजपा की दुखती रग पर हाथ रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। हरीश रावत ने इस क्षेत्र के लिए किए गए कांग्रेस के कामों की फेहरिश्त गिनाई तो भाजपा पर डीडीहाट क्षेत्र की लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि डीडीहाट को ब्लाक कांग्रेस से बनाया, तहसील कांग्रेस ने बनाया, अब जिला भी कांग्रेस ही बनाएगी। हरीश रावत के आश्वासन पर कड़ाके की ठंड में 55 दिन से चल रहे आमरण अनशन के कार्यक्रम को स्थगित किया गया, हालांकि जिला बनाओ आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान हरीश रावत भाजपा को लोकतंत्र विरोधी साबित करने की कोशिश में भी जुटे रहे। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भाजपा जैसे दल सत्ता में आ गए, कोई अन्य लोकतांत्रिक दल सत्ता में नहीं आए तो जनता का विरोध करने का अधिकार भी समाप्त हो जाएगा।
डीडीहाट में उमड़ आए जन समूह को देखकर हरीश रावत काफी उत्साहित हो गए। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा के काम पर अंगुली उठाने का कोई मौका नहीं चूका। डीडीहाट की जनता को भाजपा को सबक सिखाने का वह बार-बार आग्रह करते रहे।