पिथौरागढ, 27 जुलाई 2025
राज्य विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। शासन ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर्थ पोर्टल को एक बार फिर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पुनः सक्रिय कर दिया गया है।
वे सभी अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पूर्व में पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सके थे, अब 31 जुलाई 2025 (मध्यरात्रि 12:00 बजे तक) पुनः पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए पंजीकरण पोर्टल: https://samarth.ac.in
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 तय कर दी गई है। पोर्टल में कक्षा स्नातक (UG) परास्नातक (PG) के लिए आवेदन किया जा सकता है।
प्राचार्य, संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि उन्हें आगामी प्रवेश चरणों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो। उल्लेखनीय है कि पोर्टल में पंजीकरण के बिना प्रवेश संभव नहीं है। पंजीकरण करते समय सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
प्रवेश से संबंधित सभी सूचना महाविद्यालयों की वेबसाइट व सूचना पट पर भी प्रदर्शित की जा रही है।