पिथौरागढ़ । प्रशिक्षित एलोपैथिक डिप्लोमा बेरोजगार फार्मासिस्ट संगठन द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नगर निगम हाल में किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएस नबियाल व विशिष्ट अतिथि जनपद के औषधि निरीक्षक पंकज पंत ने फार्मासिस्ट संगठन की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी रचनात्मक गतिविघियों को जारी रखने की अपील की।
इस अवसर पर रक्तदान कर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समाज में फार्मासिस्ट की महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और दवाई का उपयोग एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की निगरानी में करने को कहा गया । ताकि दवा के दुरुपयोग से बचा जा सके साथ ही यह भी बताया गया की दवा का जानकार केवल फार्मासिस्ट होता है। इस अवसर में धारचूला इकाई द्वारा भी रक्तदान कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम किए गए ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भरत कुमार, जिला उपाध्यक्ष गिरीश उपाध्याय, जिला महामंत्री दीपक पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, संरक्षक मोहम्मद आरिफ, शंकर मेहरा एवं अन्य रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट मौजूद रहे।