फोटो- आपदा प्रभावित गाॅवों तक पंहुचते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विधायक महेन्द्र भटट के नेतृत्व मंे गाॅव-गाॅव पंहुची कार्यकर्ताआंे की टीम। पीडित परिवारांे को ढाडस बंधाते हुए हर सभंव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के ओएसडी व पीआरओ ने भी संभाला मोर्चा।
नीती घाटी के रैणी व तपोवन मे हुई भीषण आपदा के बाद बीती सात फरवरी से ही राहत एंव बचाव कार्य निरंतर जारी है। सडक संपर्क से कट चुके गाॅवों को ट्राली से जोडा गया है। जबकि रैणी मे मोटर वैली ब्रिज का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। सात फरवरी से ही आपदा ग्रस्त तपोवन व रैणी क्षेत्र मे मौजूद बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट जहाॅ पहले दिन से रैस्क्ूय आपरेशन व राहत कार्यो की निगरानी कर रहे थे। वही अब उन्होने कार्यकर्ताओ की टीम के साथ जोशीमठ ब्लाक के लापता 24परिवारों तक पंहुचकर उनके परिजनो को ढाॅडस बघाते हुए सरकार की ओर से हरसभंव मदद का आश्वासन दिया।
पिता-पुत्र ,माॅ-बेटी व दो-दो पुत्रों को गॅवा चुके परिजनो से मिलने पर कई बार विधायक भावुक भी हो उठे। इस बीच कई गाॅवों का संपर्क ट्राली से हो चुका है इन गाॅवों मे भी विधायक ने पहुचकर आपदा पीडित परिवारो के दुखों को साझा किया। विधायक भटट के अनुसार राज्य सरकार की ओर से पीडित परिवारो को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित धनराशि का वितरण किया जाना शुरू हो गया है। इसके अलावा एनटीपीसी ने भी मुवावजा राशि दिए जाने का निर्णय लिया है। उन्होने पीडित परिवारो को ढाॅडस बॅधाते हुए कहा कि हाॅलाकि मुवावजा राशि मानव जीवन के आगे कुछ नही है लेकिन इस प्रकार की दैवीय आपदा मे जो भी मदद हो सकती है हर स्तर से मदद की जा रही हैं, और आगे भी पीडित परिवारो की हर समस्या के निदान के लिए वै सदैव तत्पर रहेगे।
विधायक ने प्रत्येक पीडित परिवारो तक पंहुचकर सरकार द्वारा जारी राहत सामग्रियों की भी विस्तृत जानकारी ली। इधर मुख्यमंत्री को ओएसडी अभय रावत व पीआरओ शैलेन्द्र त्यागी, राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला, व रामकृष्ण सिह रावत ने भी भाजपा ग्रामीण एवं नगर मंडल के कार्यकता्र्रओ के साथ हर पीडित के घर पंहुचकर उन्हें सांत्वना दी।