रिपोर्ट नदीम परवेज पिथौरागढ़ धारचूला
पिथौरगढ जिले की धारचूला तहसील के ऐतिहासिक जौलजीबी मेले की आज जिलाधिकारी पिथौरगढ रीना जोशी ने बैठक ली।
सभी विभागों व मेला संचालन समिति के लोगों ने उक्त बैठक में भाग लिया। हर विभाग की जिम्मेदारी तय की गयी। जौलजीबी का मेला 115 वर्ष पुराना अस्कोट के राजवंशों की देन है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से तय समय सीमा में प्रदर्शनी व दुकानें आदि साथ ही बजट अनुसार सांस्कृतिक टीमें बुलाने की बात कही।
मेला अधिकारी की जिम्मेदारी दिवेश शाशनी संयुक्त मजिस्ट्रेट धारचूला को दि गयी है। मेले को भव्य रुप देने की तैयारियों में जोर है। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस व होमगार्ड रहेंगे।
116 साल से काली व गौरी नदी के संगम में लगने वाले मेले के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिये।
बाइट . रीना जोशी जिलाधिकारी पिथोरगढ
|
ReplyForward
|











