प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 03 अप्रैल को होने वाली लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।
लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल, 2022 रविवार को दो पालियों में किया जाना है। परीक्षा में जनपद के 3023 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं जिसके लिए जनपद में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर 3 अप्रैल को सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर परिधि में धारा.144 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास 5 या इससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नही होंगे। यह आदेश परीक्षा संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसडीएम संतोष पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रकाश सिंह, आयोग के पर्यवेक्षक किशोर गढकोटी व नवदीप सिंह मौजूद रहे।