रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले में शीर्ष में स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में अव्वल रहे जिले के छात्र.छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र.छात्राओं की भविष्य रणनीतियां भी जानी एवं उन्हें करियर गाइडेंस देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को शिक्षा विभाग ने राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे मेधावी छात्र.छात्राओं का सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्र.छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी मेधावी छात्र.छात्राओं से बातचीत करते हुए उनके स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति भी जानी।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र.छात्राओं को बिना समय गवायें लक्ष्य तय करने एवं उसी अनुसार रणनीति तैयार करने का सुझाव दियाएउन्होनें किसी भी छात्र को पढ़ाई संबंधी समस्या होने पर बेजिझक उनके कार्यालय में आकर समस्या बताने को कहा।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षाधिकारी यशंवत सिंह चौधरीएडायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टीएनागेन्द्र बत्र्वालएआत्म प्रकाश डिमरी मौजूद रहे।
’ये बच्चे हुए सम्मानित’…..
इंटरमीडिएट.अतुल कुमार राजकीय इण्टर कालेज बसुकेदार,मोहित भट्ट राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि, खुशी राइका गुप्तकाशी, ओमप्रपन द्वीप, गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर।
हाईस्कूल.पीयूष सिंह राणा सरस्वती विद्या मंदिर ऊखीमठ, अभिषेक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर चाका, रोहित अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर नगर, प्रियंक सिंह राईका लमगौडी, शिवम राणा सरस्वती विद्या मंदिर ऊखीमठ, लघुता राइका लमगौडी।