प्रकाश कपरूवाण।
बद्रीनाथ/जोशीमठ। बद्रीनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद निरंतर जारी है। मास्टर प्लान के प्रथम चरण में जो भी प्रस्तावित कार्य किए जाने हैं, जिला प्रशासन एक-एक कर कार्यो को धरातल पर उतारने में जुटा है।
बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पूरी टीम के साथ बद्रीनाथ पहुंचकर अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर में बंद पड़ी 12 दुकानों को खाली करा दिया। दुकानों में रखे सामानों की फर्द तैयार कर बीकेटीसी के स्टोर में सुरक्षित रखा गया।
आईएसबीटी पर उक्त दुकानें बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा आवंटित की गई थीए मंदिर समिति ने भी मरम्मत व नवीनीकरण तक दुकानें खाली करने के लिए संबंधित दुकानदारों से पत्राचार किया था।
गौरतलब है कि बद्रीनाथ में आईएसबीटी भवन व संपूर्ण परिसर का मास्टर प्लान के प्रथम चरण के तहत मरम्मत व नवीनीकरण किया जाना है।यहाँ यात्री निवास परिसर को पहले ही खाली करा दिया गया था। अब दुकानें भी खाली करा दी गई।
दुकानों को खाली कराए जाने की कार्यवाही के दौरान डीएम हिमांशु खुराना के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार मास्टर प्लान राजेंद्र ममगाईं, नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित, कानूनगो सुजान सिंह नेगी, उप राजस्व निरीक्षक विजय सिंह डुंगरियाल, बीकेटीसी के प्रबंघक राजेन्द्र सेमवाल, आईएसबीटी इंचार्ज दीपक सयाना व बीकेटीसी संपत्ति अधिष्ठान के राकेश नेगी व पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।