
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिला सभागार कक्ष में जिला योजना एवं राज्य योजना के अंतर्गत संचालित हो रहे निर्माण कार्यों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारीयो के साथ विभागवार समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने नव आगंतुक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पुष्पगुच्छ भेंट कर जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया।बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारीएजिला पंचायत सदस्यों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य एवं जनपरक विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध हो सकेण्विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को पूर्ण करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
सड़क मार्ग से जुड़े विभागों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं उन कार्यों को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र वासियों को सड़क मार्ग का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण के कारण जो भी ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग एवं पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होती हैं उनको शीर्ष प्राथमिकता के साथ मरम्मत कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय जनता का जो भी मुआवजा का भुगतान किया जाना है उसका भी भुगतान शीर्ष प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सड़क मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत एलाइटमेंट के अनुसार ही सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं तथा उन योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में पात्र व्यक्ति तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसे योजना का लाभ उपलब्ध हो सके।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिला योजना एवं राज्य योजना में जो भी नई योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाने हैं उनमें सभी सदस्यों की संस्तुति ली जानी अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना को पहले प्रस्तावित करें जिससे कि जनता को उसका लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए स्वास्थ्यए विद्युतएशिक्षाएजल संस्थानएखाद्यान्नए परिवहनएसिंचाईएबाल विकासएसमाज कल्याण आदि विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी योजनाएं संचालित हो रहीं हैं उनका लाभ शीर्ष प्राथमिकता के साथ आम जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि माण् सदस्यों द्वारा बैठक में जो भी समस्या एवं सुझाव रखे गए हैं उन पर सभी विभागीय अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से सभी सम्मानित सदस्यों सहित उन्हें भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में अस्थाई दुकान संचालन हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को वन भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अध्यक्ष जिला पंचायत को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी दिशा.निर्देश दिए गए हैं उनका सभी अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी, गणेश तिवारी, रेखा देवी, मंजू देवी, कुसुम देवी, भारत भूषण











