रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आगामी श्री केदारनाथ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत अध्य्क्ष अमरदेई शाह ने गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दोरान उन्होंने सम्बंधित विभागो को निर्देश दिये कि यथा शीघ्र जो कार्य अधूरे है उन्हे पूरा करे।
वही अमरदेई शाह ने गौरी कुण्ड मे पार्किंग स्थल का भी जायजा लियाएकहा कि यातायात व्यवस्थाओ मे कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए शौचालयएपानीएबिजली की व्यस्थाए निरन्तर बनी रहे।
इस मोके पर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे व जिला पंचायत के अपरमुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत के सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे।