हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के 29 प्रशिक्षुओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत बागेश्वर जिले के आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उतरौड़ा, डायट बागेश्वर, इंटर कालेज वज्यूला, प्राथमिक विद्यालय पिंगलों में जा कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
शैक्षणिक भ्रमण के तहत प्राथमिक विद्यालय कपकोट वर्तमान में बागेश्वर जिले में उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र बना हुआ है, विद्यालय कई बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों जैसे मूल्य आधारित शिक्षा, कक्षाकक्ष में आईसीटी का प्रयोग, सशक्त पुस्तकालय, अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है। परिणाम स्वरूप विद्यालय से निरंतर छात्र-छात्राएं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल , हिम ज्योति स्कूल देहरादून ,जवाहर नवोदय नवोदय विद्यालय की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहें हैं।वर्ष 2024 में यहां कक्षा 5 के सभी 40 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ था l
इसके बाद दल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उतरौड़ा की छात्राओं के बीच पहुंचे।दूसरे दिन शैक्षिक भ्रमण के दौरान दल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।इसके बाद दल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज वज़्यूला पहुंचा जहां पर भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला को देख कर भौतिक विज्ञान शिक्षक आलोक पांडे द्वारा प्रयोगशाला में पुस्तकालय व नर्सरी स्थापित की गई है जिसके माध्यम से अनेक प्रकार के पौधों की जानकारी हासिल की जा सकती है l
इसके बाद दल राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंगलो पहुचे जहां पर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका नीता अलमिया और राजकीय जूनियर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश सती के नेतृत्व में दल का भव्य स्वागत किया।शैक्षणिक भ्रमण में पोखरी के सीईओ विनोद सिंह मटूड़ा,पूर्व संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल , डॉ .कमलेश कुमार मिश्र, सुमन भट्ट ,मनोज धपवाल , देवेंद्र बिष्ट ,घनश्याम ढोंडियाल, पूनम दानू, मंजू गुसाईं आदि प्रमुख रूप से दल में मौजूद रहे।