सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिला योजना के सभी कार्य समय पर पूरा करने निर्देश दिए।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं की व 20.सूत्री कार्यक्रमों की एवं टास्क फोर्स की माह सितम्बर, 2021 की मासिक प्रगाति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में चले रहे विकास के सभी कार्य तय समय पर पूरे होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा जिला सेक्टर के अन्तर्गत पूर्व में आवंटित धनराशि व्यय कर ली हो वह एक सप्ताह के अन्तर्गत अवशेष धनराशि अवमुक्त कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल सस्थान, कृषि, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजकीय सिंचाई आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, परियोजना अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चौधरी सहित पेयजल, जल संस्थान, लोनिवि, सिंचाई, युवा कल्याण, पूर्ति सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।