फाटो- विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते डीएम खुराना
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेते हुए जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जिला योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों तथा पिछले अवशेष कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करते निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए हैं, उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पूरा ध्यान रखें। इसमें कोई भी तकनीकी समस्या हो तो संज्ञान में लाए। कहा कि जिला योजना के तहत विभागों को आवंटित अवशेष धनराशि जल्द ही अवमुक्त की जाएगी। इसलिए दूसरी किस्त का इंतजार न करते हुए प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि समय पर प्रस्तावित कार्य पूरे हो सके। लोनिविए जल संस्थान, जल निगम व वन विभाग द्वारा पिछले अवशेष कार्यो को अभी तक पूरा न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। वही राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने को कहा। विधायक निधि, प्रधानमंत्री सड़क, जल जीवन मिशन एव बीएडीपी के तहत प्रस्तावित कार्यो की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को संबधित विभागों के साथ संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा करने को कहा। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान कर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वही संस्कृति विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित न रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 5190.00 परिव्यय के सापेक्ष 3714.00 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 39.42 प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। जिला योजना के अन्तर्गत लोनिवि ने अवमुक्त धनराशि 300.00 लाख के सापेक्ष 16.51 लाख, पेयजल निगम ने 83.65 लाख के सापेक्ष 64.88 लाख, जल संस्थान ने 262.38 लाख के सापेक्ष 93.20 लाख, राजकीय सिंचाई ने 200 लाख के सापेक्ष 4.00 लाख, कृषि 300 लाख के सापेक्ष 112.75 लाख, उद्यान 335 लाख के सापेक्ष 42.63 लाख, पशुपालन 100 लाख के सापेक्ष 10.25 लाख धनराशि अभी तक व्यय की गई है। वही राज्य सेक्टर में 35.39 प्रतिशत व केन्द्र पोषित योजनाओं में 81ण्43 प्रतिशत धनराशि माह जुलाई तक विभागों द्वारा व्यय कर ली गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैाधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा दीपक सेनी, डीएफओ आशुतोष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा केके अग्रवाल, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुमन बिष्ट सहित समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।