रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
ऋषिकेश.कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हेतु आर एंड आर प्लान मद के अंतर्गत प्रभावित परिवारों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋषिकेश.कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हेतु आर एंड आर प्लान मद के अंतर्गत प्रभावित परिवारों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करे, ताकि प्रभावित परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी है कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है उन कार्यों में दस दिन के अंतर्गत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी राय लेते हुए जो कार्य प्राथमिकता के हैं। उन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी जनता के हित में कार्य करें तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जल संस्थान द्वारा चोपता.घोलतीर पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिससे ग्राम मवांणा/घोलतीर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही ग्राम सुमेरपुर पेयजल योजना का कार्य भी पूर्ण हो गया है। विद्युत विभाग द्वारा रेल लाइन परियोजना से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइन का मरम्मत/शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरकोटा में भवन मरम्मत तथा रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्माण विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधीपुर में अतिरिक्त कक्ष.कक्षाओं निर्माणए शौचालय निर्माणएविद्यालय परिसर में फेंसिंग कार्य तथा भवन रंग.रोगन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वहीं जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत नगरासू में पेयजल योजना निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा लोनिवि द्वारा ग्राम नरकोटा के जोशी मोहल्ला हेतु काकड़ा मार्ग तक हरीश चंद्र पांडेय के घर तक सीसी मार्ग हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
बैठक में विधायक रुद्रप्रयाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऋषिकेश.कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना से प्रभावित परिवारों के लिए जो भी निर्माण कार्य एवं योजनाएं संचालित की जा रही है। उन कार्यों को सभी अधिकारी शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करते हुए योजना का लाभ प्रभावितों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी पेयजल लाइन बिछाई जा रही हैं उनको अंडर ग्राउंड करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट, लोनिवि निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण हितेश पाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार कुरील सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।