सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आहूत बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित समयान्तर्गत पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए गये इस दौरान जानकारी दी गई कि 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक घर-घर जाकर निर्वाचकों का सत्यापन किया जायेगा।कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनुज गोयल के निर्देशन में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य से जुडे अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चरण्बद्ध तरीके से सम्पन्न कराया जाना है, जिसके तहत बी0एल0ओ0 द्वारा एक सितम्बर से 15 सितम्बर 2021 की अवधि में निर्वाचकों के घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा इस अवधि में 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर अर्ह नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जा सकते है साथ ही दावे आपत्तियां भी प्राप्त की जायेगी जिनका निस्तारण 30 सितम्बर 2021 को किया जायेगा।
बैठक मेें यह भी जानकारी दी गयी कि अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की डाटाबेस फ्लैगिंग हेतु जरूरी विवरण जुटाया जाय। संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर श्री जयकिशन ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को समय-समय पर मानीटिरिंग करने के निर्देश दिए। तहसीलदारों को बी0एल0ओ0 स्तरीय बैठक बुलाकर इस कार्यक्रम में तेजी लाने को कहा गया। उपजिलाधिकारी श्री परमानंद राम ने समय से प्रारूप 6,7,8 उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
मतदेय स्थलों पर चर्चा करते हुए जानारी दी गयी कि दोनो विधानसभाओं मेे कुल 355 मतदेय स्थल है जिनमें 355 बी0एल0ओ0 व 52 सुपरवाईजर नियुक्त है, पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ही निर्धारित समयान्तर्गत मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत सत्यापन एवं मानकीकरण आयोग के निर्देशों के तहत करने के निर्देश दिए गये। बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 निर्धारित की गई है इससे अधिक मतदाता होने की स्थिति में मतदेय स्थलों को विभाजित कर उपयुक्त शासकीय भवन में नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा।मतदेय स्थलों पर जरूरी सुविधाओं का भी भौतिक सत्यापन करने को कहा गया।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट,ने पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार का सुझाव रखा।
इसके अलावा बी0एल0ओ0 की नियुक्ति,ऐप में मतदेय स्थल की जानकारियां अपलोड करने पर भी चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, तहसीलदार दीवान सिंह राणा,मौहम्मद शादाब,श्रीमती मंजू सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीवन प्रसाद डोभाल,उक्रांद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल मौजूद रहे।









