रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। माजरी ग्रांट मे स्थित मोहित बाबा के दरबार में शनिवार को होलिस्टिक हिलींग ट्रीटमेंट एंड ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र राठी व डॉ रंजीत कुमार द्वारा एक यूनिवर्सिटी से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पीएचडी की मानद डॉक्टरेट की उपाधि मोहित बाबा को प्रदान की।
दरबार में वक्ताओं ने बताया कि बाबा मोहित वर्मा विगत 5-6 वर्षों से जनता की निस्वार्थ व निःशुल्क सेवा कर रहे है तथा रोजाना दरबार मे आने वाली जनता व अस्वस्थ लोगों को लंगर की सेवा दी जाति है।
उनके दरबार मे न सिर्फ आसपास के लोग बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देश भर के विभिन्न राज्यों से व टेलीविजन जगत के अभिनेता लोगों के साथ अब विदेशो से लोग आने लगे हैं।
कार्यक्रम में संस्थापक नमामि नर्मदा संघ पंडित ख़ुशी राम महंत, चंद्रभान पाल, मनोज पाल मुख्य अथिति रहे, जिन्होंने अपने विचार रखे। इस दौरान दरबार के सेवदार कमल अरोड़ा, प्रवीण पाल, कमल राजपूत, किशन नेगी अन्ना, शांति उनियाल, चिंटू, प्रिंस, सावन, आकाश, अमन वर्मा आदि उपस्थित थे।