डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-1 के दिशा-निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे थाना रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की चैकिंग की गई। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र सिंह ने बताया कि जाखन नदी पुल पार सडक के बांयी ओर रानीपोखरी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। इस दौरान अभियुक्त सचिन कुमार निवासी नई जाटब बस्ती ऋषिकेश देहरादून को 57 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 ईएक्स. एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त सचिन सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।