रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शासन प्रशासन पर लगाया गरीब लोगों का शोषण करने का आरोप। आम आदमी पार्टी के समर्थन के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया डोईवाला तहसील ने प्रदर्शन। क्षुब्ध व परेशान ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी कार्यालय से तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी।
सोमवार को आप के सहयोग से शिव कॉलोनी शेरगढ़ माजरी ग्रांट के कई पीड़ित परिवारों ने किया प्रदर्शन। सरकार व प्रशासन पर गरीब जनता के साथ शोषण करने का लगाया आरोप।
गौरतलब है कि, बीते शनिवार को तहसील प्रशासन की ओर से शिव कॉलोनी शेरगढ़ माजरी ग्रांट के तकरीबन 20 वर्ष पुराने मकान तुड़वाए गए, जिस कारण ग्रामीणों ही हालत खस्ता है और वह सड़को पर दर-दर भटकने को मजबूर है।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष भजन सिंह ने कहा की शासन प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों के मकान तोड़े गए, झूंगी झोपड़ियां और तोड़ी गई कुछ टीन वाले मकान तोड़े गए। परंतु जो पक्के मकान थे वह नहीं तोड़े गए, जो की सीधा सीधा ग्रामीणों पर अत्याचार है। साथ ही दर्शाता है कि प्रशासन द्वारा गरीबों के साथ बेध भाव किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यदि 1 सप्ताह में इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी और अनशन करेगी।
कहा की भूमि भू माफिया चांद पैसे लेकर जमीन बेच रहे हैं कृपया इस मामले को संज्ञान में ले और पीड़ित परिवारों को वाजिब मुआवजा देकर उनकी सहायता करें। पीड़ित महिला ने बताया की कड़ाके की ठंड में हमे बेघर कर दिया गया है, जो की हमे साथ अन्याय है।
प्रदर्शन करने वाले में बलजीत सिंह, इकबाल मलिक, इकबाल तगाला, गोपाल शर्मा, मोहमद तालीम, चरणजीत सिंह, दिलीप कौर, कमला थापा, गणेश बहादुर, सरिता देवी, सतपाल सिंह, पूनम, आदि मौजूद रहे।