रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अठूरवाला निवासी जबर सिह रावत ने गुरुवार को कोतवाली डोईवाला मे मुकदमा दर्ज करवाया की ग्राम बालसी अठूरवाला में उनके निर्माणाधीन मकान से मुलायम निवासी केशवपुरी द्वारा बिजली के तार की चोरी की गई है, जिसकी कीमत लगभग पचास हजार रुपए है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई और भानियावाला फ्लाईओवर के पास से ही अभियुक्त मुलायम को बिजली की तार के साथ गिरफ्तार किया।
ReplyForward
|