रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी से डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने विधानसभा क्षेत्र में किया तूफानी जनसंपर्क। शुक्रवार को उन्होंने लड़वाकोट, हलड़वादी प्रेम नगर, भानियावाला, कालुवाला सहित अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं की। जहाँ भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के समर्थन मे सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
डोईवाला विधानसभा के हर्रावाला में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए विकास कार्य गिनवाए व जनता से सर्मथन मांगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला में ऐतिहासिक कार्य हुए है।
उन्होंने कहा कि डोईवाला में पूरे प्रदेश से सबसे अधिक पैसा सड़कों पर लगाया गया है। 118 करोड़ की लागत से चकाचक सड़कें डोईवाला में बनीं हैं। रानीपोखरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। जिसमें देश-विदेश से विद्यार्थी पढने के लिए आएंगे। हर्रावाला में महिला व कैंसर अस्पताल निर्माण कार्य तेजी पर है। डोईवाला में सीपैट संस्थान बनाया गया है। जबकि एक राष्ट्रीय स्तर का सांइस संस्थान भी डोईवाला में खोला जा रहा है। जिससे डोईवाला क्षेत्र देश व प्रदेश में एक चिकित्सा व एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा घोषणा नहीं दृष्टि पत्र जारी करती है और उसका विकास कार्यो को लेकर दूरगामी विजन होता है। डोईवाला में मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के क्षेत्र में ऐसे कार्य किए गए हैं। जिनसे आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिलेगाऔर वे विकास का सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा, विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, पुष्पा बर्थवाल, विनोद कुमार, विनय कंडवाल, आशा कोठारी, नगीना रानी,रामेश्वर लोधी, दिनेश लोधी, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी ईश्वर रौथाण, भारत मनचंदा, मनीष यादव, संजीव सैनी,प्रकाश कोठारी, सोंनु गोयल आदि उपस्थित रहे।












