रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शनिवार देर शाम भाजपाइयों ने किया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत। गौरतलब है की उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने संबंधी उच्च न्यायालय का आदेश बुधवार को निरस्त कर दिया। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व ढोल नगाड़ा के साथ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का डोईवाला चौक पर पुष्प पुष्प भेंट कर स्वागत किया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी कार्यकर्ताओं में बेहद ही खुशी का माहौल है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की विरोधियों, षड्यंत्र कार्यों करने वालो के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे, इसके लिए वह विधिक राय लेंगे। इस दौरान विक्रम नेगी, दिनेश संजवान, ईश्वर अग्रवाल, सभासद ईश्वर रौथन, संदीप नेगी, अमित कुमार, सुंदर लोधी, ममता नयाल आदि उपस्थित थे।