डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। संयुक्त किसान मोर्चे ने डोईवाला एसडीएम को किसानों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन। संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले सैकडों किसान जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। सोमवार को किसानों ने डोईवाला उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए जंगली जानवरों और आवारा पशुओं के कारण बर्बाद हो रही किसानों की फसलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चांदमारी व सत्तीवाला से लगती हुई राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से रडार के लिए जाने वाले रास्ते पर गेट खुला होने के कारण वहां से आवारा पशु व जंगली जानवर खेतो में घुस कर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मांग करते हुए वन विभाग व रडार अथॉरिटी से गेट को बन्द करने अथवा गेट कीपर की व्यवस्था करने की मांग की। किसानों ने बेमौसम बरसात से चौपट हुई गेहूं की फसल का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की भी मांग की।
साथ ही किसानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री बृजभूषण को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की। इसके अवाला सिंचाई नहर पर अतिक्रमण, खनन और आदि की समस्याओं के समाधान की मांग। ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चे के संयोजक बलबीर सिंह, किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, मोहित उनियाल, सुरेन्द्र खालसा, ज़ाहिद अंजुम, उमेद बोरा, हरबंश सिंह, तेजपाल सिंह, शुभम काम्बोज, गुरचरण सिंह, एडवोकेट शाकिर हुसैन, महेश लोधी, गुरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह आदि किसान उपस्थित थे।