रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। गन्ना मूल्य घोषित करने एवं किसानों को गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
शनिवार को सैकडों किसान गन्ना सोसायटी डोईवाला पर एकत्रित हुए। जहाँ उपस्थित किसानों ने बैठक की और गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर विचार विमर्श किया।
किसान सभा ने तहसील मुख्यालय डोईवाला पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को गन्ने का मूल्य 500 रुपये तुरंत घोषित करने की मांग का ज्ञापन प्रेषित किया।
तहसील मुख्यालय पर किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह व मण्डल अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी किसानों को अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ और न ही राज्य सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित किया जिससे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
प्रदर्शन को मण्डल सचिव याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि भुगतान न होने से किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा जहाँ एक तरफ बच्चों की पढ़ाई, स्कूल की फ़ीस के साथ परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा वही खेती में लगाने व मजदूरों को मजदूरी देने के लिए किसानों को बेहताशा मंहगाई का सामना करते हुए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन को उमेद बोरा, सरदार हरबंश सिंह, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह,प्रेम सिंह पाल, जगजीत सिंह, पूरण सिंह, अमरीक सिंह, करनैल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान गुरचरण सिंह, सिंघा राम, सईद हसन, जागीरी राम, नरेन्द्र सिंह,रामा सिंह बोरा सत्यपाल, जागीरी लाल, अश्विनी सिंह, सुशील कुमार, मोहन सिंह, सिंघा राम,भगवान सिंह लोधी,किशन सिंह मिलनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।