रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना के पिता स्वर्गीय दिनेश चन्द्र धस्माना के निधन पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जताया शोक।
बृहस्पतिवार को स्व दिनेश चन्द्र धस्माना के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक। जहां उन्होंने एसआरएचयू कुलपति डॉ विजय धस्माना के पिता के निधन पर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि उनके पिता एक महान व्यक्तित्व थे। जिन्होंने अपने जीवन में बहुत से उत्कृष्ट कार्य किए हैं और आज उनके बेटे विजय धस्माना प्रदेश में उनका नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह, संजीव लोधी आदि मौजूद रहे।
ReplyForward
|