डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के वार्ड संख्या 13 त्रिघराट की घराट गली में पुरानी पेयजल लाइन बदलने की मांग को लेकर डोईवाला जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को सभासद गौरव मल्होत्रा के नेतृत्व में स्थानीय लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और पुरानी पेयजल लाइन बदलने की मांग को लेकर अपर सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया। सभासद गौरव ने बताया कि घराट गली में पेयजल लाईन बहुत ही पुरानी और विभिन्न स्थानों से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों को जल आपूर्ति में परेशानी हो रही है। घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। जिससे उनके रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं करती तो आंदोलन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि जल्द ही पानी की नई लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगी। इस भूपेंद्र सैनी, अन्नू, प्रवीन आदि मौजूद थे।