डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद् की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 20 विद्वान ज्योतिष शास्त्रियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञान है जिससे वर्तमान और भविष्य का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।
रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में ज्योतिष एवं धर्म के क्षेत्र में कार्य कर रहे 20 आचार्य को संस्था ने अपना स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक कर्म में एक ब्राह्मण आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार ब्राह्मण के द्वारा ही कराए जाते हैं और इससे ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है। समाजसेवी राजवीर खत्री ने कहा कि समय के साथ ज्योतिष विज्ञान ने लाखों लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाया है।
संस्था के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, पूर्व बीडीसी प्रेम सिंह पम्मी राज, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, अवतार सिंह, पूनम तोमर, राममूर्ति देवी, सुदेश सहगल, ओमप्रकाश काला, सोनू गोयल, केतन गुप्ता, अनीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
__________________________________________________________
*इनको किया सम्मानित:*
ज्योतिषाचार्य पं लेखराम शास्त्री, अनिल कुमार बहुखंडी, दुर्गा दत्त बिजलवान, हरिशंकर कोठारी, अशोक मंमगाई, संदीप उनियाल, धर्मानंद बिजलवान, रमेश चंद्र डंडरियाल, सोहन बलोदी, गिरधर प्रसाद कोठारी, दीपक कोठारी, देवेंद्र प्रकाश भट्ट, सुमित रतूड़ी आदि को संस्था ने अपना प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।