रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लच्छीवाला नेचर पार्क राज्य के सबसे खूबसूरत एवं प्राकृतिक पर्यटक स्थलों में से एक है जो दूर.दूर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुक कर रहे हैं। पर्यटक स्थलों में इन दिनों भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है विशेष रूप से सप्ताहांत में यहां पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है।
देहरादून के डोईवाला में स्थित इस मशहूर पर्यटक स्थल में रविवार को लोग दूर.दूर से अपने परिवार के साथ यहां घूमने पहुंचे और प्रकृति के बीच स्थित इस नेचर पार्क का लुफ्त उठाया।
कोविड.19 के कारण बीते 2 वर्षों से यहां पर्यटक स्थल पूरी तरह बंद रहा है जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों में भी मायूसी देखी गई। लेकिन एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ ने साबित कर दिया की लच्छीवाला नेचर पार्क की खूबसूरती देश विदेश के किसी बड़े पर्यटक स्थल से कम नहीं है।
सप्ताहांत में बेशुमार पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क का रुख करते है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा मुख्य द्वार से अंदर तक जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पार्क में मनोरंजन और एडवेंचरस सुविधाएं हैं। साथ ही बच्चों के लिए झूले, वोटिंग एवं म्यूजियम है जोकि उत्तराखंड की संस्कृति का अद्भुत तरीके से दर्शाता जाता है।
मैदानी क्षेत्र से आए पर्यटक मुकुल शर्मा का कहना है कि वहां अपने परिवार संघ पहली बार यहां आए हैं और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उत्तराखंड की शांत वादिया और मौसम से काफी प्रभावित है। तो वही दिल्ली से आए हरविंदर सिंह ने कहा कि दी पिछले लंबे समय से यहां आने का कार्यक्रम बना रहे थे परंतु कोविड.19 व अन्य कारणों के चलते नहीं आप आ रहे थे।












