रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शराब की दुकानों पर शराब ठेकेदार प्रतिदिन खरीदारों को लूट रहे है। शराब ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हो गया है की खुलेआम बोतल पर लिखे सरकारी रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही है।
जिस पर आबकारी विभाग कोई ध्यान नही दे रहा और यदि कोई व्यक्ति बोतल खरीदने पर बिल मांगता है या बोतल पर लिखे दाम पर शराब देने को कहता है तो उस ग्राहक को शराब देने से भी इंकार कर देते है। दुकान में बिलिंग मशीन होने के बावजूद भी खरीदारों को मना कर दिया जाता है।
जबकि नियमों के अनुसार हर दुकान में बिलिंग मशीन होनी चाहिए और हर ग्राहक को बिल दिया जाना चाहिए। कई बार विभाग से की गई शिकायतों के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही ओवर रेटिंग रुकी है।
शराब के ठेकों में अंधेरगर्दी चल रही है और ठेकों के बाहर लगी रेट लिस्ट की सूची भी पूरी तरह से नही लगी है। जबकि शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगी होना अनिवार्य है।
लेकिन डोईवाला की शराब की दुकान में ना तो इसकी पूरी जानकारी दी जा रही और ना ही बिल। हरिद्वार रोड स्थित ठेके पर ओवर रेटिंग की कई लोगों ने शिकायत की है। लोगों ने बताया कि दुकानदार ग्राहकों से प्रति बोतल 40-50 रुपए तक बढ़ाकर ले रहे हैं।











