रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विगत डेढ़ वर्षो से नलकूप बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी। टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र के निवासियों ने एक–डेढ़ वर्षो से अधिक समय से खराब पड़े नलकूप को ठीक न करने से आक्रोशित होकर सोमवार को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
कंडल अठूरवाला के समीप नंबर 9 नलकूप विगत एक डेढ़ वर्ष से अधिक समय से खराब है और सरकार इसे फेल घोषित कर चुकी है। जिस कारण नलकूप निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र से शीघ्र नलकूप निर्माण की मांग के साथ-साथ जो तीन फसलों का नुकसान उन्हें हुआ है उसका मुआवजा देने की भी मांग की है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। जिसमें करतार ने कहा की एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर सिंचाई के अभाव में खेत बंजर हो रहे हैं। ग्रामीण संगीता देवी ने बताया की कंडल अठूरवाला के तकरीबन 5 दर्जन परिवारों के परिवारों की खेती बंजर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है सरकार यदि शीघ्र से शीघ्र नलकूप ठीक नहीं करती और उन्हें फसल का मुआवजा नहीं देती तो वह नलकूप पर ही भूख हड़ताल करने को बाध्य होगी।
साथ ही ग्रामीणों ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला पर आरोप लगाया की विधानसभा चुनाव जीते काफी समय हो चुके है, परंतु उनके द्वारा अभी भी विकास कार्यों की बजाए केवल समारोह, उद्घाटनों व निजी कार्यों में सम्मिलित देखा जाता है, जो की बिल्कुल भी जन हित का कार्य नही है।
नलकूप निर्माण के संदर्भ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो बार शाशन में निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है धनराशि स्वीकृत होते ही काम किया जाएगा।
इस दौरान सुषमा देवी, बुद्धा देवी, सूजना देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेमा देवी, देवकी देवी, कमला देवी, संगीता देवी, सुरेश सिंह, गुड्डी देवी, आशा देवी, मीना रावत, शांति राणा, मधु भंडारी, सोवती देवी, कमला राणा आदि उपस्थित रही।










