रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा समारोह समाप्त हुआ। शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलाहकार रूसा डॉ एम एस एम रावत ने कहा कि छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शान को देखते हुए आने वाले समय मे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय ले सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ के डी पुरोहित ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन से संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी पंचोला, एवं डॉ अंजलि वर्मा ने किया।
वार्षिक क्रीड़ा समारोह की 200 मीटर छात्रा वर्ग में पूजा पुंडीर प्रथम, पायल द्वितीय व गीता भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर छात्र वर्ग में सिद्धान्त बहुगुणा प्रथम, आयूष द्वितिय व प्रांजल तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर कविता पुंडीर, अंजलि द्वितीय स्थान पर प्रियंका रावत तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्र वर्ग में गुरजीत सैनी प्रथम स्थान पर, राकिब द्वितिय स्थान पर दीपक सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर छात्रा वर्ग में कविता पुंडीर प्रथम, अंजलि द्वितिय व प्रियंका रावत तृतीये स्थान पर रही। वहीं 800 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर सुमित रावत, राकिब दूसरे स्थान पर, गुरजीत सैनी तीसरे स्थान पर रहे।
चक्का फेंक में अभिषेक प्रथम, विशाल द्वितीय व कुणाल तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में नेहा प्रथम स्थान पर, प्रियंका दूसरे स्थान पर मानवी तृतीये स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में कुनाल सिंह प्रथम स्थान पर, अभिषेक दूसरे स्थान पर, आयुष उनियाल तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, क्रीड़ा सचिव डॉ पूनम रावत, डॉ पूनम पांडेय, डॉ नूर हसन, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ रेखा नौटियाल, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ कुंवर सिंह, डॉक्टर संगीता रावत, डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ अंतरिक्ष उपस्थित रहे।