डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुआंवाला से शराब का ठेका हटवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने देहरादून जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर चौकी प्रभारी के माध्यम से डीएम सोनिका को ज्ञापन प्रेषित किया। लोगों ने कहा की मदिरा सेवन की चपेट में आने से कई परिवार नष्ट होते जा रहे हैं और सरकार भी नशे के खिलाफ लगातार लोगों को जागरुक कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआंवाला में जहां शराब का ठेका खोला गया है वहीं प्रतिष्ठित संस्थान, विद्यालय व सुप्रसिद्ध लक्ष्मण सिद्ध पीठ जैसे धार्मिक स्थल मौजूद हैं ऐसे में वहां शराब के ठेके खुल जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। स्थानीय लोगो की मांग है की ठेके कों यहाँ हटाया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान आरती, बबिता देवी, जयंती देवी, आशा, सुचित्रा, पिंकी, आदि उपस्थित रहे।