रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हर्रावाला चौकी से डोईवाला की तरफ़ क़रीब दो सौ मीटर पहले एक कार ने दो स्कूटी सवार व्यक्तियों और एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी है। जिसकी सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी हर्रावाला मौक़े पर पहुँचे।
मौक़े पर पहुंच कर पता चला कि कार संख्या यूके 07 बीडी 4020 जिसे हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी ईजी 808/1 गोविंदगढ़ शर्मा मार्केट स्टेशन के पास जालंधर नगर पंजाब चला रहा था, जो कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करता है और काम समाप्ति के बाद वापस आ रहा था।
जिसके द्वारा पैदल चल रहे जलालुद्दीन उम्र 24 वर्ष पुत्र आशिक़ अली निवासी शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश को टक्कर मारी गई। टक्कर के पश्चात कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के दूसरी ओर दो स्कूटी सवार व्यक्तियों को भी टक्कर मार दी। स्कूटी संख्या यूपी 12 बीबी 8792 एक्टिवा जो कि देहरादून से डोईवाला की तरफ़ जा रही थी।
जिसमें मोहम्मद फुरकान पुत्र गुलज़ार निवासी मुज़फ़्फ़रनगर और मोहम्मद सईद पुत्र सलामत अली निवासी मुज़फ़्फ़रनगर सवार थे। टक्कर के पश्चात दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए हैं और पैदल चल रहे व्यक्ति जलालुद्दीन की कोरोनेशन अस्पताल में मृत्यु हो गई है।