डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका क्षेत्र के हँसूवाला में शुक्रवार को एक 15 फीट लंबा विशाल अजगर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घास काटने गए किसानों ने कब्रिस्तान के समीप धूप में बैठे अजगर को देखा। किसानों की आवाज सुनते ही अजगर सरकते हुए भागने लगा, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। किसानों ने तत्काल घटना की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता साकिर हुसैन को दी। उन्होंने बिना देरी किए सर्प मित्र भारत भूषण पेले को जानकारी उपलब्ध कराई। सूचना मिलने पर सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया, अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।











