रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आजादी के अमृत महोत्स्व के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम। रविवार को खता गांव स्थित अंबेडकर पार्क में किया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण।
कार्यक्रम का आयोजन आप के विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह के नेतृत्व में किया गया। वृक्षारोपण में कई प्रकार के फलदार पेड़ लगाए गए, साथ ही कार्यकताओं द्वारा मिस्ठान वितरण भी किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह ने कहा कि आजादी की 75वी सालगिरह मना रहे हम सभी को ये शपथ लेनी चाहिए कि हम केवल महापुरुषो के बताए रास्ते पर चलेंगे। आज पूरा देश आजादी की वर्षगांठ मना रहा है इसी उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक संगठन जिलाध्यक्ष भजन सिंह, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल शर्मा, सोनी कुरैशी, शुभम, चेतन, लक्की सिंह आदि मौजूद थे।