रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तर प्रदेश राज्य की मैनपुरी लोकसभा सीट में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न। बृहस्पतिवार को मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत पर डोईवाला में सपा कार्यकताओं ने नगर चौक पर किया मिष्ठान वितरित। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिल रोड़ स्थित सपा कार्यालय से नगर चौक तक जुलूस निकालते हुए खुशी जाहिर की और नेताजी अमर रहे के नारे लगाए। वरिष्ठ सपा नेता फुरकान अहमद ने कहा कि यूपी में लोकसभा चुनाव में सपा बहुमत से जीत हासिल करेगी। साथ ही डिंपल यादव लोकसभा में अंकिता हत्याकांड का मामला सदन में उठाएंगी और उसे इंसाफ दिलाएंगे। इस दौरान सराफत सलमानी, हरिकिशन चौहान, संजय बाल्मिकी, शेर सिंह आदि उपस्थित रहे।